Sunday, December 13, 2009

संता अपना गर्लफ्रेंड के साथ कार से जा रहा था तभी उसे कुछ याद आता है।

संता गर्लफ्रेंड सेः मैने तुमसे एक झूठ कहा है
गर्लफ्रेंडः क्या?
संताः मैं पहले से शादीशुदा हूं
गर्लफ्रेंडः ओह तुमने तो मुझे डरा ही दिया था, मुझे लगा तुम कहोगे ये कार तुम्हारी नहीं है.......

संता की नई-नई शादी हुई
संता अपनी पत्नी सेः 'डार्लिंग' मैं तुम्हें पाकर बेहद खुश हूं लेकिन क्या तुम मेरी इतनी थोड़ी सी तनख्वाह से खुश रहोगी?
पत्नीः हां क्यों नहीं, लेकिन मुझे तुम्हारी फिक्र है बगैर पैसों के तुम कैसे रहोगे.....


ऑफिसर संताः मैडम इस पूल में स्विमिंग करना मना है
महिलाः तुमने तब क्यों नहीं कहा जब मैं कपड़े उतार रही थी?
संताः मैडम वो मना नहीं हैं.


--------------------------------------------------------------------------------

Comments | Save | Email | Retweet | Share on Facebook | Print | Feedback
--------------------------------------------------------------------------------

और भी खबरे:
चुटकुले जोक्स हिन्दी जोक्स संता की गर्लफ्रेंड का मैसेज
संता का मोबाइल बिल
संता और हिटलर

No comments:

Post a Comment